- छात्र ने कहा- छह पुलिसकर्मी व गांव का भी चौकीदार है शामिल
- दरियापुर में सादे लिबास में तैनात पुलिस ने छात्र को घेरकर पीटा, अब पुलिस कर रही इनकार
राष्ट्रनायक नयूज।
दरियापुर (सारण)। सारण जिले के दरियापुर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां दरियापुर थाना अध्यक्ष ने चौकीदार एवं पुलिस कर्मियों के के साथ मिलकर एक छात्र तथा उसके दो सगे संबंधी को जमकर पिटाई कर दी। जिसमें एक बालक भी शामिल था। छात्र का कहना था कि वह पुलिस से कसूर पूछ रहा था, उधर पुलिस बर्बरता पूर्ण उसकी पिटाई किए जा रही थी। दर्द से कराहते छात्र ने दिघवारा सीएचसी पहुंचकर अपना इलाज कराया। इलाज कराने के उपरांत उक्त छात्र दरियापुर थाना अंतर्गत हेवंतपुर मानपुर निवासी हरेंद्र राय के पुत्र अर्जुन कुमार ने सारण एसपी से शिकायत की है। जहां छात्र ने बताया कि दिघवारा स्टेशन पर रात के 2:00 बजे बलिया सियालदह से उसके एक रिश्तेदार आने वाले थे। वह बाइक से अपने चाचा के लड़का अनीश कुमार को साथ में लेकर ट्रेन से आ रहे रिश्तेदार को रिसीव करने दिघवारा रेलवे स्टेशन गया था।
सादे लिबास में पुलिस छात्र काे रुकने को कहा, नहीं रुकने पर बाइक पर सवार पुलिस जवानों ने घेरा
वह अपने संबंधी को लेकर वापस अपने घर लौट रहा था कि दिघवारा स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पुलिस गाड़ी के पास दो लोग सादे लिबास में छात्र को रुकने का संकेत दिया। रात का समय देख डरा सहमा वह छात्र मोटरसाइकिल लेकर थोड़ा आगे बढ़ गया। इसी बीच दो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी ने उसे घेर लिया। इसी क्रम में पुलिस गाड़ी से उतर कर पांच छह पुलिसकर्मी, जिसमें छात्र के यहां का चौकीदार भी शामिल था।
वह अपने संबंधी को लेकर वापस अपने घर लौट रहा था कि दिघवारा स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पुलिस गाड़ी के पास दो लोग सादे लिबास में छात्र को रुकने का संकेत दिया। रात का समय देख डरा सहमा वह छात्र मोटरसाइकिल लेकर थोड़ा आगे बढ़ गया। इसी बीच दो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी ने उसे घेर लिया। इसी क्रम में पुलिस गाड़ी से उतर कर पांच छह पुलिसकर्मी, जिसमें छात्र के यहां का चौकीदार भी शामिल था।
पुलिस पिटते वक्त बाेली- माल निकाल कर मुझे दो: पीड़ीत छात्र
पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पीटते हुए मुझे बोला कि माल निकाल कर मुझे दो। छात्र ने कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है तथा मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। मारपीट के बाद पुलिस ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा घर कहां है। तब मैंने अपने गांव का नाम बताया तथा रात में ही गांव के एक व्यक्ति से विश्वास दिलाने के लिए पुलिस से बात भी कराया। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने मुझे छोड़ दिया।
पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पीटते हुए मुझे बोला कि माल निकाल कर मुझे दो। छात्र ने कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है तथा मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। मारपीट के बाद पुलिस ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा घर कहां है। तब मैंने अपने गांव का नाम बताया तथा रात में ही गांव के एक व्यक्ति से विश्वास दिलाने के लिए पुलिस से बात भी कराया। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने मुझे छोड़ दिया।
दरियापुर थानाध्यक्ष ने इस घटना से किया इनकार
छात्र ने बताया कि मैं और मेरे संबंधी रात भर दर्द से कराहते रहे। इलाज के बाद कुछ राहत मिलने पर सारण एसपी से इसकी लिखित शिकायत की। छात्र ने बताया कि थाना में पदस्थापित चौकीदार उसके ही पंचायत मोहन कोठिया का स्वर्गीय लगन देव राय का पुत्र कृष्णा राय है। इस संबंध में पूछे जाने पर दरियापुर थाना अध्यक्ष देवानंद कुमार ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
छात्र ने बताया कि मैं और मेरे संबंधी रात भर दर्द से कराहते रहे। इलाज के बाद कुछ राहत मिलने पर सारण एसपी से इसकी लिखित शिकायत की। छात्र ने बताया कि थाना में पदस्थापित चौकीदार उसके ही पंचायत मोहन कोठिया का स्वर्गीय लगन देव राय का पुत्र कृष्णा राय है। इस संबंध में पूछे जाने पर दरियापुर थाना अध्यक्ष देवानंद कुमार ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
भाजपा व लोजपा पार्टी के नेताओं ने आंदोलन करने का किया ऐलान
गरखा थाना क्षेत्र रामपुर पीठाघाट निवासी सिकंदर मांझी को पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर तरीके से पीटकर मार देने के मामले में भाजपा व लोजपा लामबंद होकर आंदोलन का ऐलान किया है। लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि अगर जिला प्रशासन 48 घंटों के अंदर गड़खा थाना प्रभारी को निलंबित नहीं करती है तो लोजपा रामविलास के एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरने का काम करेंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि