कोरोना व बाढ़ की चिन्ता छोड़ चुनाव की तैयारी कर रहे है नीतीश-मोदी: पप्पू यादव
- युवाओं ने जाप प्रमुख पप्पू यादव का अमनौर में किया भव्य स्वागत
- युवा बेरोजगार घूम रहे है, कर्मचारियों की छंटनी शुरू है, जाति-धर्म बांट रहे है नीतीश-मोदी: पप्पू
अमनौर(सारण)। बाढ़ पीड़ितों से मिलने पटना से सिवान जाने के क्रम में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को अमनौर के युवाओं ने भव्य स्वागत किया। जिसका नेतृत्व युवा नेता पप्पू कुमार व रणधीर कुमार ने किया। मंगलवार को एचआर कॉलेज के पास सैकड़ों युवा घण्टो आने के इंतजार में खड़े थे। जैसे ही उनकी गाड़ी आकर रुकी पप्पू यादव काे गरीबो के मसीहा आदि नारा लगाने लगे। युवाओं के समूह को देख पप्पू यादव गाड़ी से निकले बारी-बारी से सभी से मिले, उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि जिसके राज्य में जनता कोरोना बाढ़ भुखमरी से मर रहे है। इनकी चिंता को छोड़ नीतीश मोदी को चुनाव की चिंता परी है। युवा बेरोजगार घूम रहे है, कर्मचारियों की छंटनी शुरू है, जाति धर्म के बीच लोगो को बाटा जा रहा है। पढ़े लिखे को मनरेगा में कार्य करने के लिए बोला जा रहा है। पता नहीं ये लोग इसी को विकसित बिहार बता रहे है। इस मौके पर श्रवण यादव, विकाश यादव, रितेश शर्मा, रवि कुमार, अफजल अली, मनीष कुमार, राकेश महतो, दीपक कुमार समेत सैकड़ो युवा उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा