राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया निवासी शत्रुध्न सिंह उर्फ नेता जी की शनिवार को उनके पैतृक आवास पर प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। उनके पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी, वुद्धिजीवी व शिक्षाविदों ने नेताजी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नेता अमरनाथ सिंह ने पुष्प अर्पित करते हुए नेताजी व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी आजीवन समाज सेवा में लगे रहे। समाज सेवा करते हुए उन्होंने पिछले वर्ष तीन सितंबर को सदा के लिए इस दुनिया से चल बसे थे।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रतीक शेखर, नवलकिशोर सिंह, भृगुनाथ सिंह, बृजकिशोर सिंह, कुणाल सिंह, शिवशंकर शर्मा, सिंहासन तिवारी, मुन्ना बाबा समेत अन्य समाजसेवी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा