अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने 3 सितंबर शनिवार को वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल डिवीजनल कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोक सभा, बिहार अंतर्गत रेल से संबंधित कई कार्यों को संपन्न कराने तथा नई रेल गाड़ियों का संचालन एवं ठहराव कराने का अनुरोध किया।उन्होंने मांग उठाई कि: –
- एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02530- 02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस) 05910- 059 09 (अवध आसाम एक्सप्रेस) तथा 05204- 05203 (बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस) का पुन: ठहराव कराया कराया जाए।
- राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या सोने 05079- 05080 तथा 05113 व 0511 4का ठहराव कराया जाए।
- महाराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर रेलयार्ड निर्माण कराया जाए।
- एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदर्यीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
- एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की लंबाई बढ़ाई जाए।
- महेंद्र नाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाए तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई भी बढ़ाई जाए।
- छपरा बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेलखंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरंभ कराया जाए।
- सिवान भाया दरौंधा महाराजगंज मसरख छपरा ग्रामीण जंक्शन होते हुए पाटलिपुत्र या पटना जंक्शन तक एक जोड़ी नई रेलगाड़ी का संचालन ऑफिशियल समय के अनुसार कराया जाए।
- गोरखपुर सिवान दुरौंधा एकमा दाउदपुर , कोपा सम्होता, छपरा होते हुए पाटलिपुत्र या पटना जंक्शन एक जोड़ी डीएमयू, ईएमयू ट्रेन का संचालन ऑफिशियल समय अनुसार कराया जाए।
- बंगरा में हाल्ट स्टेशन बनवाया जाए।
- दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15 027- 15028मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव कराया जाए। उन्होंने जनहित और रेल यात्री हित में सभी कार्यों को कराए जाने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को शीघ्र आवश्यक कदम उठाने तथा कार्रवाई करने की मांग उठाई। मौके पर बलिया लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह, सारण लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी,सहित कई अन्य माननीय सांसद भी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा