राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर छह मतों से ललन प्रसाद यादव निर्वाचित घोषित किये गये है। तरैया व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार ललन प्रसाद यादव व किशोर कुमार सिंह बबुआ मैदान में थे। प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को व्यापार मंडल सहयोग समिति का चुनाव प्रारम्भ हुआ। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के पश्चात मतों की गिनती की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के दावेदार ललन प्रसाद यादव को 27 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी किशोर कुमार सिंह को 21 मत मिले। वहीं छह मतों से ललन प्रसाद यादव विजयी घोषित किये गये। वहीं एक मत रद्द हुए थे। मतदान के दौरान कुल 49 मत पड़े थे। वहीं प्रबंधकारणी सदस्य पद पर 13 लोगों ने नामांकन किये थे। जिसमें सात निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव ने अपनी जीत का श्रेय समिति के सदस्यों को देते हुए कहा कि अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित हुए है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री यादव को जनप्रतिनिधियों ने झमाझम बारिश में बधाई देने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। बारिश में भी जीत के जश्न में गुलाल उड़े तथा एक दूसरे लोगों ने जीत की बधाई दी। बधाई देने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष बीर बहादुर राय, पूर्व बीडीसी मनोज राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, रामजी रौशन, मुन्ना यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा