पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के प्रत्येक संकुल के दो शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत ‘चहक’ माड्यूल पर आधारित प्रशिक्षण का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक डॉ वीणा कुमारी ने निरीक्षण किया। चहक के तहत प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय गोढना, उच्च विद्यालय धरमासती गंडामण, मध्य विद्यालय दुमदुमा में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने अनुश्रवण के क्रम में दुमदुमा प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षुओं को बताया कि आधारभूत शिक्षण बच्चों के भावी शिक्षण का आधार है। प्रत्येक बच्चे में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने निपुण बिहार कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत नौ वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न बाल सुलभ गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर उपलब्ध कराना है। बच्चे न सिर्फ विद्यालय आएं बल्कि वहां ठहरें और सीखकर निपुण बनें। बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में काफी संख्या में बच्चों का सीधा नामांकन कक्षा एक में किया जाता है। विद्यालय में बच्चों के लिए खुशनुमा समावेशी वातावरण तैयार करने एवं विद्यालय के साथ आत्मीय संबंध विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा एक के बच्चों के लिए तीन माह का स्कूल रेडिनस माड्यूल चहक को विकसित किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा