- मामला सहाजितपुर थाना के मेढुका खुर्द का है
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मोबाइल पर फोन कर राइस मिल संचालक की पत्नी से रुपये मांगने और नहीं देने पर पति की हत्या करने की धमकी दिए जाने के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थाना क्षेत्र के मेढुका खुर्द का है। दर्ज प्राथमिकी में राइस मिल संचालक विजय कुमार ने बताया है कि मेरी पत्नी श्वेता कुमारी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें फोनकर्ता ने कहा कि आप एक लाख रुपये दे दे अन्यथा आपके पति के बारे में हमे सबकुछ पता है की वे कब- कब, कहाँ- कहाँ रुपये वसूलने जाते है। रुपये नहीं देने पर कभी भी हत्या कर सकते है। पीड़ित का कहना है कि दो महीने पूर्व भी एक अन्य नंबर से फोन कर रुपये की मांग की गई थी। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। इधर पुलिस दोनो अज्ञात मोबाईल नंबरों के धारक को नामजद कर मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि