राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखण्ड के बेलौर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने 9 महीने बीतने के बाद भी पंचायत में छह स्थाई समितियों का गठन नहीं करने की शिकायत बीडीओ से की। बीडीओ को दिए आवेदन में वार्ड सदस्यों ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव के पत्रांक का हवाला देते हुए बताया है कि प्रत्येक पंचायत में 6 स्थायी समितियों का गठन का नियम है। लगभग 9 महीने बीतने के बावजूद बेलौर पंचायत में स्थाई समिति गठन के बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सदस्यों ने की बीडीओ से कार्रवाई की मांग
वार्ड सदस्यों ने पानापुर बीडीओ से पंचायत के कार्यों को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए उचित कार्रवाई का निवेदन किया है। पंचायत के कुल 12 वार्ड सदस्यों में 11 वार्ड सदस्यों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है। आवेदन पर वार्ड सदस्य कौशल्या देवी, धर्मेंद्र कुमार यादव, चंदन कुमार, अंकु देवी, सुशीला देवी, सुशील प्रसाद कुशवाहा, शांति देवी, रामचंद्र साह, प्रतिमा देवी, सुरेश राम, रीता देवी ने हस्ताक्षर किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा