- फांसी देने की मांग करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विराेध, जमकर की नारेबाजी
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा बाजार के शहीद चौक पर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के पश्चिमी और पूर्वी मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में गड़खा के पूर्व थानाध्यक्ष रामसेवक रावत का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा थानाध्यक्ष पर पीठाघाट के निवासी सिकंदर माझी के हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी तथा फांसी की सजा की मांग की। साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा कहा कि सिकन्दर मांझी की हत्या पुलिस अभिरक्षा मे हुई यह गंभीर मामला है। प्रशासन जांच कर 302 का मुकदमा पूर्व थाना प्रभारी रामसेवक रावत पर चलाये। पूर्व विधायक ज्ञानचन्द मांझी ने कहा कि वर्तमान सरकार में दलित पर अत्याचार एवं अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है। सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे । श्रीनिवास सिंह, इन्दर राय, जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा (अनु. जनजाति मोर्चा ), जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह, गड़खा दोनों मंडल अध्यक्ष प्रो. हरेन्द्र सिंह, श्याम सुन्दर प्रसाद, सुबोध पासवान, रविन्द्र कुमार राय, डॉ चरण दास, मनोज कुमार मुखिया, दीपक कुमार इन्दर राय, अजय शर्मा, विनोद सिंह, मनोज पटेल त्रिलोकी शर्मा संजय सिंह, उदय पासवान,सन्तोष मांझी, मनोज कुशवाहा, जग नारायण मांझी, अजय शुक्ला, शशि शेखर, ब्रज मोहन सिंह, शैलेश मांझी, राकेश कुमार,मुन्ना मांझी सहित अन्य भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा