- लोगों को रोजगार क्रांति आंदोलन का हिस्सा बनने का किया अह्वान
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। बंद चीनी मिल परिसर से बंद चीनी मिल को चलाने की मांग लेके पैदल यात्रा कर पटना पहुंचे युवाओं को अब अन्य प्रदेशों से भी समर्थन मिलने लगा है। किसान आंदोलन में सक्रिय रहे और राष्ट्रीय स्तर पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश गिरि ने पटना पहुंच कर युवाओं को समर्थन दिया। खूद धरना पर बैठे शैलेश गिरि ने लोगों से रोजगार के मुद्दे पर शुरु हुए आंदोलन का हिस्सा बनने का अह्वान किया। शैलेश गिरि ने कहा कि बिहार का सारण प्रमंडल महान विभूतियों, जेपी मूवमेंट, आजादी की अगस्त क्रांति की पावन धरती रही है। 15 अगस्त को मढ़ौरा से पैदल चलकर पटना के गर्दनीबाग में 20 वें दिन धरना पर बैठे युवाओं की मांग बिहार हीत में है। कहा कि सारण के युवाओं का आंदोलन कमजोर नहीं हो सकता। उन्होनें धरना पर बैठे युवाओं से राष्ट्रीय किसान आंदोलन से प्रेरणा लेने की बात कही। कहा कि हर हाल आंदोलन संवैधानिक, शांतिपूर्ण, गांधीवादी तरीके से ही होना चाहिए। युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जेपी आंदोलन को पढ़े और उससे प्रेरणा प्राप्त करे। यह आंदोलन लम्बा चल सकता है इसलिए युवाओं को एक रुटिन रोस्टर बना कर आंदोलन में शामिल होना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा