राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार भारोत्तोलन संध के तत्वावधान में सारण जिला भारोत्तोलन संध द्वारा आयोजित 7वीं चन्द्रगुप्त स्मृति यूथ भारोत्तोलन एवं 8वीं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2022 का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल कूद या किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा शामिल होने की कोशिश करते हैं कि कोई भी खिलाड़ी पैसे के अभाव में खेल से वंचित नहीं रहें। बिहार भारोत्तोलन संध के अध्यक्ष अरूण कुमार केसरी ने अपने उद्गार में बताया कि बिहार भारोत्तोलन संध अब धीरे- धीरे नया-नया परीक्षण कर रहा हैं कैसे बिहार का खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिहार का एक खिलाड़ी भोला सिंह, जहानाबाद ने खेलों इंडिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उसके साथ-साथ राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 13 वर्ष के कम आयु वर्ग के खिलाड़ी को जिनका चयन किया गया हैं उसके अन्दर भारोत्तोलन की प्रतियोगिता कराई जायेगी। पुरस्कार वितरण समारोह में डा. हरेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, रजनीश भास्कर, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थें। प्रतियोगिता के 45 किग्रा भार वर्ग में पटना की श्रेया चंद्रा कुल 84 किलो ग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर रिंकी कुमारी तथा तीसरे स्थान पर सुभद्रा कुमारी रही। जूनियर बालिका- 71 किग्रा भार वर्ग में शालिनी कुमारी ने कुल 136 किग्रा भार उठाकर गोल्ड एवं बिहार का पूराना रिकॉर्ड भी तोड़ कर नया रिकार्ड बनाया। दूसरे स्थान पर स्मिता कुमारी तथा तीसरा स्थान पर राखी कुमारी ने हासिल किया। बालक वर्ग के 55किग्रा भार वर्ग में सन्नी कुमार ने कुल 170 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं राहुल कुमार ने दूसरा तथा रणबीर कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण