प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने स्वामी विवेकानन्द संघ कोहबरवा के स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षा एवं सिलाई मशीन सेंटर का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के स्वामी अतिदेवानन्द महराज ने कहा कि आप सब बच्चो के ऊपर हम जो खर्च कर रहे हैं उसके बदले में आप सबको भी देना है। कुलपति, स्वामी अतिदेवानन्द महराज तथा प्रो हरिश्चंद्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कुलपति ने कहा कि मैं तो धन्य हो गया।मुझे अपने गांव से बाजार दूध बेचने के लिए जाना होता था। एक गांव मे गाय और भैंस चराने वाला मैं कुलपति के पद पर पहुंचा।मुझे समाज ने बहुत दिया है। प्राथमिक विद्यालय से लेकर पीएचडी तक हमने स्कॉलरशिप से ही पढ़ाई किया।ऐसे ही नही हम कुलपति बन गये। उन्होंने कहा कि मैं काल के सभी धर्मों को मानता हूं। आज जिनकी जयन्ती है,जब वे राष्ट्रपति बने तो वे बोले कि मेरे जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाय।तब से 5 सितंबर से शिक्षक दिवस मनाया जाता है।समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शिवदसिया देवी ने अपने हिस्से की समस्त जमीन को दान कर दिया। इसलिए वे नमन के योग्य हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर कोहबरवा संघ के सचिव अजीत कुमार ने सबका स्वागत किया। मंच संचालन डाक्टर बाल्मीकि ने किया।कुलपति ने कहा कि यहां प्रत्येक रविवार को डॉक्टर को बुलाया जाता है। यहां ये सब अपने से ही करते हैं लोग।यहां के एम एल ए को भी इस कार्य के लिए सहयोग करना चाहिए। पहला दिया नहीं जलेगा तो अगला दिया कैसे जलेगा। कुलपति ने कहा कि सिलाई सीखने का फायदा तब होगा जब सभी बच्चियां अपने ड्रेस को सी लें तभी सीखने का असली मतलब होगा। कुलपति ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर आश्रम मे केक भी काटा गया। धन्यवाद ज्ञापन ऋषिकेश पांडेय ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन