- गीला और सूखा कचड़ा को रखने के लिये प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराई गई दो डस्टवीन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सरेया पंचायत के वार्ड संख्या 14 में वार्ड प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह द्वारा सोमवार को वार्ड अंतर्गत परिवारों के बीच डस्टवीन का वितरण किया गया।इस दौरान प्रत्येक परिवार को दो- दो डस्टवीन उपलब्ध कराई गई। जिसमें एक में गीला और एक में सुखा कचड़ा स्टोर करने का अनुरोध किया गया। ताकि वार्ड को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सके। वार्ड प्रतिनिधि ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर प्रत्येक वार्ड में दो- दो स्वच्छता कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ताकि ग्रामीणों द्वारा डस्टवीन में एकत्रित किये गए कचरा को कचड़ा प्रबंधन यूनिट में स्टोर किया जा सके। जिससे लोगों को गंदगी से निजात मिल सके।
फोटो(डस्टवीन का वितरण करते वार्ड प्रतिनिधि)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा