राष्ट्रनायक न्यूज।
रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर टोला रामनगर स्थित ज्ञान ज्योति स्टडी पॉइंट में बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं ने बाल विवाह नाटक का मंचन किया। नाटक का मंचन करने से पहले मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए हुस्सेपुर हाईस्कूल के शिक्षक अरुण ओझा एवं संस्था के संचालक राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बनाये। इस दौरान अरुण ओझा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन मे सब अधूरा है अतः आप सभी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करे एवं अपने माता पिता, गुरुजनों एवं गांव जवार का नाम रौशन करे।इसके बाद कोचिग में पढ़ रहे छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संजना कुमारी, ज्योति कुमारी, निकिता कुमारी, खुश्बू कुमारी, ललिता कुमारी, रौशनी कुमारी एवं नेहा कुमारी द्वारा बाल विवाह नाटक की प्रस्तुति कर सभी दर्शकों का भाव विभोर कर दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी