- तरैया के पोखड़ेरा बगही गांव में पुलिस ने की कार्रवाई, मौके पर मौजूद थे कई अधिकारी
- अतिक्रमणकारियों को कई बार दिया गया था नोटिस
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखड़ेरा बगही में मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन का बुल्डोजर चला।बलपूर्वक जेसीबी की सहायता से सरकारी जमीन को खाली कराया गया।तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता के नेतृत्व में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया।अंचलाधिकारी ने बताया की बगही में गैर मजरूआ आम जमीन को कुछ लोग अतिक्रमण किए हुए थे।जिसकी शिकायत बगही निवासी घनश्याम मिश्रा द्वारा की गई थी।लोक शिकायत निवारण केंद्र में भी यह वाद चल रहा था।जिसके आलोक में अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजी गई थी। लेकिन बार नोटिस भेजने के बावजूद भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। बगही के रंजय कुमार मिश्रा एवम मनु मिश्र दालान, रमेंद्र मिश्रा दवा दुकान एवम रामचन्द्र साह बेढी रखकर जमीन को अतिक्रमण किए हुए थे। जिसे बलपूर्वक हटवाया गया।अतिक्रमण हटवाने पहुंचे टीम में राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, सीआई योगेन्द्र सिंह, राजस्व कर्मचारी, प्रेमनाथ मिश्रा, अमीन अविनाश शर्मा, संजय साह, जिला से आए पुलिस जवान सहित तरैया पुलिस टीम के अधिकारी एवम जवान शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी