- रात्रि में गुप्त सूचना पर पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव स्थित पैक्स गोदाम के समीप से रात्रि में पुलिस ने बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व बाइक बरामद किया गया है। इस संबंध में तरैया थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि तरैया थाने के पीएसआई प्रवेश कुमार के साथ रात्रि गश्ती और छापेमारी के लिए निकला था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की डेवढ़ी पूरब टोला में चल रहे आर्केस्ट्रा में दो अपराधियों को हथियार के साथ देखा गया है। तत्काल छापेमारी करने पर दोनों को पकड़ा जा सकता है। सूचना सत्यापन के बाद गस्ती पदाधिकारी एएसआई अगस्त कुमार सिंह एवं पुलिस बल के साथ डेवढ़ी गांव में पहुंचा तो पैक्स गोदाम के समीप एक काले रंग के स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो व्यक्ति सामने से आता दिखाई दिए। जो कि पुलिस की गाड़ी को देखते ही तेजी से अपना बाइक घुमाकर भागने लगे। भागने के क्रम में बाइक पर बैठे दोनों व्यक्ति साइड में गिर गए, जिसे पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति सरेया बसंत गांव के चंद्रकेत सिंह का पुत्र युवराज कुमार एवं मनोरंजन सिंह का पुत्र रितिक कुमार है। जब पुलिस बल द्वारा उन दोनों की तलाशी ली गई, तो युवराज कुमार के कमर से एक देशी कट्टा, व एक सैमसंग का मोबाइल तथा रितिक कुमार के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस व उन लोगों का बाइक बरामद किया गया। जिसके बाद उन दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले में दोनों अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें छपरा जेल भेज दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा