राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंडस्तरीय तरंग मेधा प्रतियोगिता में शामिल सफल प्रतिभागियों को कन्या मध्य विद्यालय तरैया में गुरुवार को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता व बीईओ रत्नमाला कुमारी ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में कप, मेडल व पाठ्य पुस्तक सामग्री पाकर काफी खुश दिखे। बीईओ रत्नमाला कुमारी ने बताया कि प्रखंडस्तरीय तरंग मेधा प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 10वीं वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें सफल प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्र- छात्राएं शामिल थे। दो दिवसीय तरंग मेघा प्रतियोगिता में आशु भाषण, वर्ल्ड बी, सामान्य ज्ञान, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिया में सीनियर वर्ग से नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवन्द्री के ममता कुमारी ने विजेता तथा उच्च विद्यालय देवरिया के साक्षी श्रीवास्तव उपविजेता रही। जूनियर वर्ग से मध्य विद्यालय गवन्द्री के अभिषा कुमारी विजेता तथा मध्य विद्यालय फरीदपूरा के पायल कुमारी उपविजेता रही। पेंटिंग प्रतियोगिया में सीनियर वर्ग से उच्च विद्यालय देवरिया के स्वीटी कुमारी विजेता व उच्च विद्यालय भागवतपुर के अंशु कुमारी उपविजेता रही। जूनियर वर्ग मध्य विद्यालय रसीदपुर हिंदी के शिल्पी कुमारी विजेता व मध्य विद्यालय पचौड़र के सिमरन कुमारी उपविजेता रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिया में सीनियर वर्ग से उच्च विद्यालय देवरिया के छात्र गोलू कुमार विजेता व उसी विद्यालय के विकास कुमार उपविजेता रहे। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरैया के सूरज कुमार व रवि किशन कुमार सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग से मध्य विद्यालय गवन्द्री के सचिन कुमार विजेता व मध्य विद्यालय डेवढ़ी के निखिल कुमार, मध्य विद्यालय तरैया के ज्योति कुमारी, मध्य विद्यालय भटौरा के मोहित कुमार उपविजेता रहे। भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से उच्च विद्यालय देवरिया के श्वेता कुमारी विजेता व परौना के रजनी कुमारी उपविजेता रही। जूनियर वर्ग से मध्य विद्यालय तरैया के मनीषा कुमारी विजेता व भटौरा के शीतल सिंह उपविजेता रहे। सफल प्रतिभागियों को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, बीईओ रत्नमाला कुमारी ने पुरष्कृत किया. वहीं मौके पर प्रधानाध्यापक सह डीडीओ सत्येन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक नवल किशोर यादव, म. अनीस, शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, सचिव मुन्ना प्रसाद, चितरंजन सिंह, सिधेश्वर पंडित, सुरेश प्रसाद, पवन प्रताप सिंह समेत प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रतिभागी व शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन