मेडिकल के क्षेत्र में ऊंची मुकाम हासिल कर लोगों की सेवा करने की जताई इच्छा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के डाढ़ीबाढ़ी निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण पांडेय की पोती और अवध किशोर पांडेय की पुत्री अंजली कुमारी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 99.73 परसेंटाइल के साथ कुल 720 अंकों की परीक्षा में 649 अंक प्राप्त कर प्रखंड और जिले का मान बढ़ाया है।अंजली की इस सफलता से परिवार सहित आस-पड़ोस में हर्ष का माहौल कायम है। अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता पिता के साथ-साथ परिवार के बड़े बुजुर्गो एवं गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। अंजली का कैटेगरी रैंक 2469 और ऑल इंडिया रैंक 4718 है। इस सफलता के बाद अंजली ने दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में नामांकन की इच्छा जताई है। बनियापुर की बेटी की इस सफलता पर परिवारजनों के साथ-साथ आसपड़ोस के लोगों ने मुँह मीठा कराते हुए बधाई दिया है। बातचीत के क्रम में अंजली ने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में ऊंची मुकाम हासिल करते हुए लोगों की सेवा करना मेरा प्रथम उद्देश्य है।
फोटो(अंजली की सफलता पर मुँह मीठा कराते परिवार के सदस्यगण)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा