संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रौशन करने वाले छात्र/ छात्राओं को गुरुवार को विद्यालय स्तर पर एचएम द्वारा पुरस्कृत किया गया। मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर के सातवीं कक्षा की छात्रा रितिका ने तरंग मेधा प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसको लेकर विद्यालय के प्रधानध्यापक नाजिर हुसैन द्वारा उक्त छात्रा को विद्यालय परिसर में पेंटिंग कीट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। वही अन्य छात्र/ छात्राओं को भी अलग- अलग विधाओं में बेहतर करने के लिये टिप्स दिए गए। मौके पर भोला प्रसाद, विजय प्रसाद, बिनोद राय सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित थें।
फ़ोटो(छात्रा को सम्मानित करते एचएम)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी