- आरोपी के साथ चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। दूर के रिश्ते में ममेरा भाई ने नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने हम उम्र के चाचा के साथ मिलकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती दरियापुर थाना अंतर्गत एक गांव की बताई जा रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस युवती के बयान पर इस घटना के आरोपी नालंदा जिला, पशुराई थाना 84 गांव के स्वर्गीय धर्मेंद्र सिंह के पुत्र अंकुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने अपने बयान में बताया कि भूषण प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी उसे उड़ीसा के संबलपुर परिवार वालों की सहमति से ले गया। उसके हम उम्र के एक चाचा भी उसके साथ थे। युवती ने बताया कि वहां पहुंचकर मुझे इधर-उधर घुमाने लगा और लोगों से मिलवाते रहा। एक दिन रात में मौके का फायदा उठाकर उसने मेरे खाना में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद अर्द्ध बेहोशी की स्थिति में चली गई। इसी क्रम में आरोपी तथा उसका चाचा मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसी बीच दोनों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। जब युवती को होश आया तब वह रोने लगी । बताया कि आप दोनों को जेल भेजवाऊंगी। जेल भेजने की बात पर युवक ने मेरा अश्लील वीडियो दिखाकर धमकी देने लगा। इसी बीच ब्लैकमेल करते हुए वह मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा। मौके का फायदा उठाकर वह अपने गांव चली आई। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि इसी क्रम में जबरदस्ती वह मेरे मांग में सिंदूर भर कर व कुछ कागजात पर हस्ताक्षर भी करा लिया है। मौके का फायदा उठाकर रात में ही युवती अपने घर चली आई। घर पहुंचने के बाद परिवार वालों की प्रतिष्ठा को देखते हुए वह शांत थी। युवक ने फिर फोन कर जब वीडियो वायरल कर देने की बात बताया तब युवती अपने परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। स्थानीय थाना में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई। दरियापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन