- अव्वल प्रतिभागियों को बीईओ ने प्रशस्ति-पत्र व पदक देकर किया सम्मानित
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले के नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता 2022 के दो दिवसीय आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। पहले दिन कक्षा छह से आठ तक के जुनियर ग्रुप और दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में एकमा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के कक्षा नौ, 10, 11 और 12 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शामिल सदस्यों द्वारा पेंटिंग, निबंध, आशु भाषण, क्विज, क्रॉस वर्ड, स्पेलिंग-बी में अव्वल प्रतिभागियों की घोषणा की गई। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता व उप विजेताओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी के द्वारा प्रशस्ति-पत्र व पदक देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बीईओ ने कहा कि सभी अव्वल प्रतिभागियों को घर जाकर और अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। ताकि जिला स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। वहीं जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान ही बना सके हैं, उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। असफलता को सफलता की कुंजी कहा गया है। असफल प्रतिभागी को अगले वर्ष फिर से प्रयास करने का मौका मिल सकेगा। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता एकमा हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण भगवान यादव व संचालन शिक्षक सह लोक गायक रमेश सजल ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संदीप सिंह, नजरे हसन, उपेंद्र सिंह, व्यास सिंह, राजेश कुमार सिंह, शंकर नाथ, दयाशंकर पांडेय, कुमार रश्मि रंजन, संजय भारती, सुजीत कुमार, कमल कुमार सिंह, योगेश सिंह, आनंद कुमार, सुनील राम, सुरेश सिंह, बालेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार प्रसाद, कुमार अविनाश, सच्चिदानंद आजाद, जितेंद्र कुमार आदि के अलावा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में शामिल सदस्य, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोग मौजूद रहे। यहां आपको बता दें कि सफल प्रतिभगियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा।
जूनियर वर्ग के प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता:
कक्षा 6 से 8 की तरंग मेधा उत्सव 2022 के दौरान प्रखंड स्तरीय पहले दिन कराई गई प्रतियोगिताओं में पेंटिंग में पहले स्थान पर रिमझिम कुमारी व दूसरे स्थान पर आकृति कुमारी रही। निबंध में पहले स्थान पर साहिल कुमार सिंह व दूसरे पर अमित कुमार यादव रहे। इसी प्रकार से आशु भाषण में पहला स्थान पर रेशु कुमारी व दूसरे स्थान पर मधु कुमारी रही। सामान्य ज्ञान की क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंशु कुमार पटेल, खुशी कुमारी व दूसरे पर अंजली कुमारी, युवराज कुमार भारती रहे। वहीं, क्रॉस वर्ड में पहले स्थान पर शिखा कुमारी, सोनम कुमारी पांडेय व दूसरे पर अरमान अंसारी, वसंत कुमार भारती ने कब्जा जमाया। स्पेलिंग-बी में पहला स्थान रागिनी कुमारी व दूसरे स्थान पर युवराज कुमार सिंह रहे।
सीनियर वर्ग के प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता:
कक्षा 9 से 12 की तरंग मेधा उत्सव 2022 के दौरान प्रखंड स्तरीय दूसरे दिन कराई गई प्रतियोगिताओं में पेंटिंग में विजेता सूरज कुमार व उप विजेता अंजली सिंह, निबंध में विजेता खुशी कुमारी व उप विजेता स्वीटी कुमारी रही। इसी प्रकार से आशु भाषण में पहले स्थान पर सलोनी कुमारी व दूसरे स्थान पर सोनम कुमारी रही। सामान्य ज्ञान की क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर स्नेहा कुमारी, दिलशाद आलम व दूसरे पर राजा पटेल, स्नेहा कुमारी रहे। वहीं, क्रॉस वर्ड में पहले स्थान पर आकाश कुमार यादव, अंकित कुमार व दूसरे स्थान पर ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी ने कब्जा जमाया। स्पेलिंग-बी में पहला स्थान सचिन कुमार महतो व दूसरा स्थान पलक कुमारी का रहा।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा