छपरा के रामकृष्ण का सरकारी बीएड कॉलेज में लेक्चर पद पर चयन
छपरा। बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में आयोजित सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में व्याख्याता पद पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जारी रिजल्ट में शहर के प्रभुनाथनगर के रहने वाले व सारण एकेडमी के शिक्षक डॉ रामकृष्ण को रसायन शास्त्र विषय में पूरे सूबे में आठवां स्थान मिला है। पूर्व प्रधानाध्यापक विजय सिंह व स्वर्गीय विद्या देवी के पुत्र रामकृष्ण ने सफलता के बाद कहा कि सभी के सहयोग से उन्होंने सूबे में टॉप टेन में जगह बनाई। मां को याद कर भावविह्वल होते हुए उन्होंने कहा कि यदि माँ आज जीवित रहती तो दोगुनी खुशी होती। मां की कमी काफी खल रही है। जिला स्कूल छपरा से मैट्रिक, एसडीएस कॉलेज से इंटर व जेपी विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की डिग्री प्राप्त करने के बाद रामकृष्ण की नौकरी सरकारी शिक्षक के पद पर हाई स्कूल में हो गया। रामकृष्ण पंजाब विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल किये हैं। शिक्षक पद पर चयन होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और लेक्चरर पद को हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों दोस्तों व शुभचिंतकों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग हमेशा बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा। उन्होंने भाई डॉक्टर शिवजी सिंह, डॉ मोहन सिंह, भाभी रंजू सिंह, रीता सिंह व आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिका पत्नी रजनीबाला के विशेष योगदान की भी चर्चा की। रामकृष्ण विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को निशुल्क तैयारी भी कराते हैं। रामकृष्ण के सूबे में टॉप टेन स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने भी बधाई दी है।
गड़खा में पर्यवेक्षिका है पत्नी रजनी बाला
नवचयनित लेक्चर की पत्नी रजनीबाला ने पति की सफलता पर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि परिश्रम कभी बेकार नही होता।ईमानदारी व लगन परिश्रम करने से हीं सफलता मिलती हैं। यहां बता दे कि नवचयनित लेक्चर कि पत्नी गड़खा प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका पद पर पदस्थापित है। जो अपने काम के दौरान भी लोगों को ईमानदारी से परिश्रम करने की सलाह देती रहती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा