छपरा में ट्रेन से कटकर दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत, जांच में जुटी जीआरपी
छपरा(सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान तथा छपरा -हाजीपुर रेल खंड ट्रेन से कटकर दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत मंगलवार को हो गयी। पहली घटना छपरा- सिवान रेल खंड पर टेकनिवास स्टेशन के समीप की है। ट्रेन से गिरकर 50 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है तथा इसकी जांच में जुट गई है। यात्री के पास ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिसके आधार पर उसकी पहचान की जा सके। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि किस ट्रेन से कटकर यात्री की मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दी गयी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दी। दूसरी घटना पूर्व मध्य रेलवे के छपरा- हाजीपुर रेल खंड पर स्थित सोनपुर स्टेशन की है । डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन से गिरकर एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि वह ट्रेन में वेंडर का काम करता था। फिलहाल उसकी भी पहचान नहीं हुई है। सोनपुर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दी है और पहचान कराने का प्रयास कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा