छपरा में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, कोई हताहत नहीं, जांच में जुटी पुलिस
छपरा(सारण)। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में बच्चा खान के घर के पास वर्चस्व की लड़ाई में मंगलवार को गोलीबारी की गयी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है। कितनी चक्र गोली चली है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के कारण गोलीबारी करने का गलत आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गयी है। बावजूद इसके इस घटना को लेकर पुलिस घंटों परेशान रही । गोली किसने चलाई यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन मौखिक रूप से बच्चा खां ने पुलिस को बताया कि उनके दरवाजे पर गोली चलाई गयी है। जांच में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि जमीन की खरीद बिक्री करने वाले दलालों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जिसके कारण वहां विवाद हुआ था।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प