ट्रेन की चपेट में आने से पैंट्रीकार के कर्मी की हुई मौत
सोनपुर(सारण)। पूर्व मध्य रेल सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार को 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा पेंट्रीकार में कार्य करने वाले युवक को ट्रेन में चढ़ने के क्रम में पैर पिछलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । इस बावत सोनपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्रीकार में कार्य करने वाले युवक ज्यों ही एक बोगी से दूसरे बोगी में चढ़ने लगा वैसे ही गाड़ी की रफ्तार तेज हो जाने के क्रम में पैर पिछल गया और वह ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मृतक की पहचान उसके पैकेट में रखे कागजात से हुई है। मृतक महेश ठाकुर उम्र 35 वर्ष, पिता उपेन्द्र ठाकुर, घर खपरपुरा, थाना भैरो विसुवारा, जिला दरभंगा के निवासी है । इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा