दैनिक राशिफल
आज तारीख है 10 सितंबर 2022 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं
आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी.कारोबार में वृद्धि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. समय अनुकूल है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.यदि किसी लक्ष्य को पहले निर्धारित किया था लेकिन अभी तक उस पर आगे नही बढ़ पा रहे थे तो आज का दिन उसके लिए उपयुक्त रहेगा. इसलिये आज जो भी सोच रहे हैं उसे शुरू कर दे.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- आसमानी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. व्यापार लाभदायक रहेगा.आज का ज्यादातर समय खेलकूद में व्यतीत होगा. यदि आप कोई शारीरिक खेल खेलते हैं तो उसमें अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता हैं जो मन को आनंदित करेगा.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा.मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लेन-देन में सावधानी रखें. शादीशुदा जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आपका अपने साथी के साथ कहीं आसपास घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता हैं. आज का दिन दोनों के बीच मीठी यादों को लेकर आएगा.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- हरा
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद को बढ़ावा न दें. कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें.दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. आय बनी रहेगी. विद्यार्थियों को किसी ऐसे मित्र से मार्गदर्शन मिलेगा जिनसे उन्हें आशा नहीं होगी.यह आपके भाई या बहन का मित्र भी हो सकता हैं. हालांकि यह राय आपके बहुत काम आएगी.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है.पारिवारिक व्यापार में बड़ा लाभ मिलने के संकेत हैं. कुछ नए समझौते हो सकते हैं. घर के सदस्य आपको लेकर प्रसन्न दिखाई देंगे. भाई या बहन में से किसी एक का साथ आप को अपने काम में मिलेगा.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- स्लेटी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे.किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. भाग्य अनुकूल है. व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी. जितना हो सके अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे अन्यथा तबियत बिगड़ सकती हैं. इसलिये जूस या इम्युनिटी मजबूत करने वाली चीजों का सेवन करे. इससे आपकी तबियत ठीक रहेगी.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- केसरी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है.घर में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना हैं.ऐसे में बड़ो-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से स्थिति संभल तो जाएगी लेकिन मन में कटुता का भाव बना रहेगा.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें. किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें.सोशल मीडिया पर किसी मित्र के साथ कहानुसी हो सकती हैं तथा बातों ही बातों में बात बढ़ भी सकती हैं. इसलिये हमारी सलाह यही हैं कि बात बढ़ने से पहले ही उसे संभाल लेंगे तो बेहतर रहेगा.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- पीला
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी. सत्संग का लाभ मिलेगा.आत्मशांति रहेगी. यात्रा संभव है.व्यापार ठीक चलेगा. संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे.माता-पिता को लेकर भावुक हो सकते हैं तथा उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास किया जा सकता हैं. आज आपका उनके साथ कहीं आसपास घूमने जाने का कार्यक्रम भी बन सकता हैं.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- गुलाबी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे.सुबह के समय सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं. जो अस्थमा के रोगी हैं वे भी आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखें. घर में छोटा-मोटा फंक्शन आयोजित हो सकता हैं जिसमें सभी की सहभागिता होगी.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- भूरा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें. व्यापार लाभदायक रहेगा.किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो आज के दिन उसमे कुछ अड़चन आएगी.ऐसे में संयम से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी. सभी के बीच आपसी सहयोग में वृद्धि देखने को मिलेगी.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च होगा .किसी के व्यवहार से क्लेश होगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. आज के दिन ऐसा महसूस होगा कि आपके परिवार वाले आपको समझने में अक्षम हैं जिस कारण मन में उदासी का भाव आ सकता हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार के बुरे ख्याल को मन में ना आने दे.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- महरून
आपका दिन मंगलमय हो




8080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली