राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में नाला निर्माण के कार्य में जिला अधिकारी द्वारा राशि वसूली की आदेश के बावजूद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य लोगों द्वारा मिलीभगत कर कार्य को पुनः शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में विशम्भरपुर निवासी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला संयोजक अनुज कुमार सिंह ने सामान्य प्रसाशन कार्मिक विभाग पटना को लिखित आवेदन दिया है।जिसमें कहा है कि जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार सामने आया। जिसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित लोगों से राशि वसूली का आदेश दिया गया था परंतु पंचायती राज पदाधिकारी तकनीकी सहायक सुश्री अर्चना साहनी पंचायत सचिव कमल कुमार शर्मा और वार्ड के हारे हुए जनप्रतिनिधि से तालमेल पर बचे हुए राशि का बंदरबांट करने की नियत से बीना जिला पदाधिकारी के निर्देश दिए हुए नाला का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। पूछे जाने पर अधिकारियों द्वारा न्यायालय का हवाला देते हुए बोल रहे हैं कि मामला न्यायालय में लंबित है। इसलिए हमारे द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती जबकि जिला पदाधिकारी के न्यायालय द्वारा निर्देश है कि योजना में भ्रष्टाचार किया गया है मानक के विरुद्ध कार्य की गई है। इसलिए संबंधित लोगों से राशि वसूली जाए लेकिन राशि वसूली की जगह अधिकारियों द्वारा मोटी कमीशन लेकर कार्य करवाया जा रहा है।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी