- सीनियर वर्ग में राजकीयकृत उच्चतर
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव के सफल प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न दो दिवसीय प्रतियोगिता में सफल 40 छात्र छात्रा समारोह में शामिल हुए। मशरक बीआरसी सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी एवम थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में तन्म्यता से भाग लेना चाहिए। इसी का प्रतिफल है कि तीन सौ छात्र छात्राओं के बीच से 40 प्रतिभागी आज के इस सभागार में बैठे है। जो सोमवार से जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में मशरक का प्रतिनिधित्व करेंगे। समारोह का संचालन राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया, अरुण कुमार पांडेय, राजकिशोर साह, ओमप्रकाश कुमार, शिक्षक विनय कुमार सिंह, रहमत अली मंसूरी, सूरज कुशवाहा, चंदन कुमार, रामाशंकर साहनी ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। सीनियर वर्ग में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक को विजेता ट्रॉफी दी गई जबकि अपग्रेड प्लस टू स्कूल गंडामन ने उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय बहादुरपुर को विजेता जबकि मध्य विद्यालय सिकटी को उपविजेता ट्रॉफी अतिथितो ने प्रदान किया।
- प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा का परिणाम इस प्रकार रहा
- वरीय वर्ग, सामान्य ज्ञान एवम क्विज प्रतियोगिता
- प्रथम – नीरज कुमार यादव, द्वितीय – लक्की कुमार
उच्च विद्यालय मदारपुर। तृतीय- शारदा कुमारी, राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक एवम सौम्या कुमारी उच्च विद्यालय चैनपुर। निबंध प्रतियोगिता- प्रथम अनु कुमारी, राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, द्वितीय- निधि कुमारी, उच्च विद्यालय हरपुरजान, तृतीय- चांदनी प्रवीण उच्च विद्यालय गोढ़ना। पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पलक सिंह, उच्च विद्यालय चैनपुर, द्वितीय मनीषा कुमारी, अपग्रेड प्लस टू गंडामन, तृतीय- राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, क्रास वर्ड प्रतियोगिता- प्रथम अतुल सिंह उच्च विद्यालय ब्राहिमपुर, द्वितीय- हिमांशु शेखर उच्च विद्यालय बहुआरा, तृतीय शंभू प्रसाद राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, जूनियर वर्ग के सामान्य ज्ञान क्विज में प्रथम संदीप कुमार, द्वितीय अतुल गौरव मध्य विद्यालय सिकटी, तृतीय आदित्य कुमार मदारपुर एवम हिमांशु कुमार मशरक आश्रम, स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशु मिडिल स्कूल चैनपुर, द्वितीय दिनय कुमार रामदेव मिडिल स्कूल मशरक, ममता कुमारी मिडिल स्कूल कर्णकुदरिया, आशु भाषण में प्रथम प्रियांशु कुमार मध्य विद्यालय बहादुरपुर, द्वितीय ज्योति कुमारी रामदेव मिडिल स्कूल मशरक तृतीय साहिदा प्रवीण आदर्श मध्य विद्यालय मशरक सहित अन्य प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा