राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप छपरा मशरख मुख्य पथ पर शुक्रवार की देर रात्रि खैरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अल्टो कार सड़क किनारे स्थित गुमटी तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई। जिससे कार में बैठे पांच में से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी राम प्रवेश साह का पुत्र संकित कुमार बताया जाता है। वहीं घायलों में उमेश राय का पुत्र विनोद राय,मनोज कुमार सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार,रामजी महतो का पुत्र रामसुंद्रर कुमार,बालेश्वर सिंह का पुत्र विशाल कुमार शामिल है।घटना के बाद स्थानीय लोगो व नगरा पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ सौरभ राज ने प्राथमिक उपचार कर चार युवकों का स्थित को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
चनचौरा से घर लाैटने के दाैरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार पांच युवक शहर के चनचौरा गांव से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप स्थित टर्निग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर वहां स्थित एक गुमटी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए सामने एक किराना दुकान के दीवार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दिया। मौके पर ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम अपने दलबल के साथ पहुंचे और इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई और अन्य चार को छपरा से पटना रेफर दिया गया। घटना के सूचना मिलते ही नगरा ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर अल्टो कार को जब्त कर आगे की करवाई में जुट गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा