राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मांझी के शिक्षक का सम्मेलन शीतलपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण मे शनिवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता विजय सिंह ने की। वहीं सम्मेलन का उद्घाटन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने किया। उन्होंने अपने संबोधन मे उपस्थित शिक्षको को पुरानी पेंशन एवं समान काम के समान वेतन को प्राप्ति हेतु संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं है जिसे सूबे की सरकार आपकी जायज मांगो को रोक सके। पुरानी पेंशन व्यवस्था सामाजिक सुरक्षा का एक मजबूत रीढ है। अब इस मुद्दे को बिहार की सरकार भी गंभीरता से ले रही है। मौके पर सम्मेलन को बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सारण प्रमंडलीय सचिव प्रभुनाथ राय, सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, जिला सचिव मंजीत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, विजय प्रताप सिंह चुन्नू, जिला पार्षद विमलेश यादव सहित जिला एवं प्रखंड के शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। वहीं सम्मेलन का संचालन संघ के प्रदेश सचिव सुनील तिवारी ने किया। इस अवसर पर मांझी अंचल के नई कमिटी का गठन हुआ। जिसमें मांझी भाग -1 के अध्यक्ष-अरविंद सिंह, सचिव वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष-डा. मनोरंजन सिंह मयंक, मृदुला कुमारी, कोषाध्यक्ष-रामबाबू राम, उपसचिव-रामजी राम, दीपू कुमारी, अनिता कुमारी, कार्यालय सचिव-विद्यासागर कुशवाहा एवं भाग-2 के अध्यक्ष-अजय यादव, सचिव-कमलाकर उपाध्याय, उपाध्यक्ष अरविन्द भारती, बिन्दु सिंह, कोषाध्यक्ष-धर्मेन्द्र साह, मीडिया प्रभारी सुशील सिंह, संयुक्त सचिव-बसंती कुमारी आदि कार्य कारवाई के सदस्य निर्वाचित हुए। इस अवसर पर सैकडों की संख्या मे शिक्षक शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा