राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को दिवंगत रंजन कुमार (कार्यपालक पदाधिकारी) की याद में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। प्रधान सहायक सह नाजिर कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा के दौरान कार्यालय कर्मियों द्वारा सामूहिक रुप से दो मिनट का मौन रखकर तत्कालीन ईओ व दिवंगत रंजन कुमार की मृतात्मा की शांति हेतु इश्वर से प्रार्थना किया गया। जिसमें कनीय अभियंता निरंजन कुमार, लिपिक रामायण प्रसाद यादव, लेखापाल सुमन कुमार, अमीन अमन कुमार श्रीवास्तव, टैक्स दरोगा शंकर प्रसाद चौरसिया, राकेश रंजन, राणा प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, मनिन्दर प्रसाद यादव, देवेन्द्र कुमार, गोपाल कुंवर, सुबास चौधरी, राम नारायण मांझी, अवकाश प्राप्त प्रधान सहायक देवेन्द्र कुमार जी आदि ने तत्कालीन ईओ दिवंगत रंजन कुमार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विदित हो कि गत शुक्रवार को रिविलगंज नगर पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार (56) वर्ष की हृदय आघात से असामयिक निधन हो गया। रंजन कुमार मूल रूप से पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलावलपुर पीयरिया गाँव के निवासी थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी