राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रेलवे से जुड़ी तमाम लंबित मांगों को लेकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की तथा अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांगों के संबंध में रेल मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा भी की। रेल मंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है। मांगों में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तमाम स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं में विस्तार-विकास के साथ-साथ विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव आदि शामिल है। प्रमुख मांगों में छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,अवध-असम तथा बरौनी मेल,दाउदपुर स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस के अलावे राजापट्टी, श्याम कौरिया स्टेशन पर अलग-अलग ट्रेनों का ठहराव आदि शामिल है। इसके अलावा महाराजगंज और चैनवा स्टेशन के रेलवे की खाली भूमि पर रेल यार्ड का निर्माण, एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदर्यीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द पूरा करने,एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की लंबाई बढ़ाने, महेंद्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण, पेयजल की सुविधा तथा प्लेटफार्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाने, छपरा-बलिया-वाराणसी रेल मार्ग के दोहरीकरण के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल को जल्द बनाने, पाटलिपुत्र या पटना जंक्शन तक एक जोड़ी नई रेलगाड़ी संचालित करने, गोरखपुर-सिवान- छपरा होते हुए पटना जंक्शन तक एक जोड़ी डीएमयू-ईएमयू ट्रेन का संचालन, बंगरा हाल्ट स्टेशन का निर्माण,पहले से संचालित सिवान- समस्तीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पुनः संचालन शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा