राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर(सारण)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा दरियापुर के परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर जीविका के निर्वतमान परियोजना प्रबंधक को अंग वस्त्र देकर विदाई किया गया। दरियापुर प्रखंड के जीविका के परियोजना प्रबंधक निरंजन प्रसाद का दूसरे प्रखंड में तबादला हो जाने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर अविनाश कुमार एलडीएम,शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, माइक्रो फाइनेंस के कर्मी प्रवीण कुमार के द्वारा प्रबंधक को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर अगले कार्य स्थल पर जाने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंट्रल बैंक के आरएम ने प्रबंधक के द्वारा जीविका व बैंक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया। साथ ही जीविका दीदियों के आर्थिक विकास में कदम से कदम चले और दीदियों को सहयोग किया। माइक्रो फाइनेंस के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने इनकी कार्यो की सराहना की साथ ही बताया कि इनके कार्यकाल में 125 करोड़ का पोर्टफोलियो को पूरा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा