राष्ट्रनायक न्यूज।
मढौरा (सारण)। उच्च विद्यालय मढौरा में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड स्तर पर गठित अठारह निर्णायक समिति की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, क्रासवर्ड, हिन्दी निबंध, आशु भाषण, स्पेलिंग कम्पटीशन के लिए जूनियर वर्ग एवं सिनियर वर्ग के छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जुनियर वर्ग छ: से आठ तक में विभिन्न विद्यालयों के सम्मिलित छात्र- छात्राओं में कुल बारह एवं सिनियर वर्ग नौ से बारह तक के सम्मिलित छात्र छात्राओं में से कुल बारह छात्र- छात्राओं का चयन जिला स्तर पर 12 एवं 13 सितम्बर को होनेवाली तरंग प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा