राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। आंदोलन का यह दूसरा चरण है। प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है। अगर सरकार की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूटती है तो पूरे राज्य के मुख्यालयों में 15.11.2022 को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। धरना की अध्यक्षता सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की। धरना को संबोधित करते हुए सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि देश में दोहरी नीति नहीं चलेगी।
नई पेंशन योजना के बदले पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, नहीं हो रही पहल
केंद्रों को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में बदलना एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को संबंध करना आदि पर रोक लगाया जाए, सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों को सभी राज्यों में शिक्षकों पर लागू किया जाए ,सभी कोटि के शिक्षकों के सभी प्रकार का बकाया भुगतान अविलंब किया जाए,प्रखंड एवं नगर शिक्षकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों का स्नातक एवं प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति दिया जाए, नगर परिषद, नगर पंचायत ,नगर निगम सीमा विस्तार के उपरांत सभी कोटि के शिक्षकों को पुनरीक्षित दर से आवास भत्ता तथा नगर निगम की परिधि में कार्यरत शिक्षकों को परिवहन भत्ता दिया जाए ,सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर किया जाए, शिक्षकों को एमडीएम सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। 5 सितंबर एवं 18 जुलाई 2019 का अवरूद वेतन मुक्त किया जाए आदि शामिल है।
भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने धरना का किया समर्थन
धरना के शुरू होने के समय पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने धरना स्थल पर आकर धरना का समर्थन किया और कहा कि मैं इस मांग का समर्थन करता हूं और हर तरह से मदद करूंगा। धरना को कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, उपसचिव समसुद्दौला सिद्की, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, सच्चितानंद सिंह, मुरलीधर सिंह, मिथिलेश यादव, उमेश यादव, सुनील सिंह, महिला जिलाध्यक्ष शिखा सिंह, विजयेन्द्र विजय आदि ने संबोधित किया। धरना में बड़ी संख्या में पुरुष शिक्षकों के साथ साथ महिला शिक्षकों ने भी भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से सुरेन्द्र राम, दीनबंधु दीपक, पप्पू सिंह, आनंद कुमार, अनिल सिंह, तारकेश्वर राय, अजमल हुसैन, अजीत सिंह, मुन्ना कुमार, संजीत सिंह, विनीता सिंह, नीतू सिन्हा, प्रीति प्रिया, मनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी, रूपम, हुस्ना नाज़नीन नीरज कुमारी मिश्रा,शकुंतला श्रीवास्तव ,रेनू कुमारी, इशरत जहां, शांति कुमारी, नीतू सिंह, मानविका, अंजू कुमारी, मानती देवी, विजय कुमार सिंह, बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, मनीष कुमार, भूपेंद्र सिंह, कामेश्वर पंडित, सच्चिदानंद सचिन, नित्यानंद सिंह, कमलेश कुमार आदि थे। धरना की समाप्ति के बाद 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी सारण को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों की ये हैं मांग:
मुख्य मांगों में नई पेंशन योजना के बदले पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए, विभिन्न राज्यों में नियुक्त संविदा शिक्षकों यथा शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी नियोजित शिक्षकों को नियमित कर पुराने शिक्षकों की भांति पूर्ण वेतनमान एवं समान सेवा शर्त का लाभ दिया जाए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित शिक्षक विरोधी प्रावधान यथा स्वयंसेवी की नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में बदलना एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को संबंध करना आदि पर रोक लगाया जाए, सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों को सभी राज्यों में शिक्षकों पर लागू किया जाए ,सभी कोटि के शिक्षकों के सभी प्रकार का बकाया भुगतान अविलंब किया जाए,प्रखंड एवं नगर शिक्षकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों का स्नातक एवं प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति दिया जाए, नगर परिषद, नगर पंचायत ,नगर निगम सीमा विस्तार के उपरांत सभी कोटि के शिक्षकों को पुनरीक्षित दर से आवास भत्ता तथा नगर निगम की परिधि में कार्यरत शिक्षकों को परिवहन भत्ता दिया जाए ,सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर किया जाए, शिक्षकों को एमडीएम सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। 5 सितंबर एवं 18 जुलाई 2019 का अवरूद वेतन मुक्त किया जाए आदि शामिल है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन