राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा के रूप में बीजेपी मनाएगी। इसके लिए 22 अलग-अलग कार्यक्रमों की तैयारी की गई है। 16 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए पार्टी ने प्रभारियों का मनोनयन किया है। इस व्यापक कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, क्षेत्रीय प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, डॉ सीएन गुप्ता,वरिष्ठ नेत्री प्रियंका सिंह, ज्ञानचंद मांझी आदि ने संयुक्त रूप से दी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर के साथ 16 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। इसके तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, दिव्यांगों के बीच उपकरणों का वितरण, पौधारोपण, विचार गोष्ठी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण जैसे कार्यक्रम होंगे। इस दौरान देश के महान विभूतियों को भी याद किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनहित की दिशा में चलाए जा रहे योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला समेत समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा