राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/जनता बाजार (सारण)। अगामी लोकसभा चुनाव-2024 को मद्देनजर रखते हुए रणधीर सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दयालपुर एवं दंदासपुर पंचायतों के दयालपुर, सेंदुआर, दंदासपुर, हरपुर कोठी, लहलादपुर सहित लगभग सभी गांवों का दौरा किया। नुक्कड़ सभा के माध्यम से राज्य एवं देश में बढ़ते बेरोजगारी, महंगायी, भ्र्ष्टाचारी, तानाशाही आदि विषयों पर चर्चा किया। केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए देश को ठगने की बात कही। उन्होंने गांव-गांव में घूमकर 2024 में भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया। भ्रमण के दरम्यान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा, अख्तर हुसैन, रामाशीष यादव, मदन राय, शेरमहम्मद खां, नेसार खां सहित दर्जनों लोगों ने साथ निभाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा