पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्दपुर एस एच 90 पर मशरक के चैनपुर में मंगलवार की सुबह ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूट जाने से यातायात घंटों प्रभावित रहा। बताया जाता है कि ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर प्रशासन द्वारा लगातार कारवाई के बावजूद छपरा मशरक महम्दपुर एस एच 90 से बालू लदे ओवरलोड ट्रक गोपालगंज के रास्ते यूपी, बेतिया, मोतीहारी लगातार जा रहे हैं वहीं मंगलवार की सुबह लगभग तीन बजे ट्रक का गुल्ला टूट गया। जिसके कारण पांच किलोमीटर तक महा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक की भूमिका अदा करते गाड़ियों को मलमलिया सिवान जाने वाली सड़क से आवागमन शुरू कराया। ग्रामीण ने बताया कि छपरा मशरक महमदपुर एस एच 90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की वजह सड़क जर्जर अवस्था में है। पथ निर्माण विभाग की लापरवाही एवं प्रशासन की अनदेखी से प्रतिदिन जाम की समस्या गहराती है। दूसरी तरफ मशरक बाजार में सड़कों पर अतिक्रमण के चलते सड़कों पर लगी भीड़ भरे बाजार में गुजरने के कारण ट्रकों, टैक्टरों व जीपों से आये दिन हो रही दुर्घटना आम बात हो गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि