पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। अंचलाधिकारी रविशंकर पांडेय ने मंगलवार को खजुरी गांव में पुलिस बल की मौजूदगी में बंदोबस्ती भूमी पर अतिक्रमण हटा कब्जा दिलवाया। मामले में सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि खजुरी गांव में मोतीलाल राम पिता स्व भिखारी राम को वर्ष 2017-18 में 3 डिसमील जमीन सरकार के द्वारा बंदोबस्त किया गया था जिस पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए थाना पुलिस जमादार उपेन्द्र प्रसाद यादव के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच अंचल अमीन से खाता संख्या- 284 खेसरा- 1513 को नापी कराकर कब्जा करा दिया गया वही बंदोबस्त भूमी के उत्तर दिशा की तरफ रामेश्वर राम के द्वारा भूसा रखनें का बेढ़ी रखा हुआ है उसको सहमति से जल्द ही हटा दिया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि