पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। स्वच्छता अभियान चला कर प्रतिदिन नगर पंचायत मशरक के जिम्मेदार जहां मशरक वासियों को साफ सफाई का पाठ पढ़ा रहे है। वहीं नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इससे सबक नहीं ले रहे हैं। जिनके भरोसे नगर पंचायत की सफाई का दारोमदार हैं वही अपने कार्यालय को कचरादान बना रहे हैं प्रखंड और अंचल कार्यालय में चारों ओर गंदगी फैली है। अंचल कार्यालय के बाहर फैली पतल गिलास की गंदगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गंदगी पसरी है।पिछले कुछ दिनों पहले प्रखंड क्षेत्र के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें वार्ड सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई दी भोजन के बाद सारे पतल गिलास कचरे के रूप में परिसर में इधर उधर फेक दिए गए हैं जो हवा से उड़कर इधर उधर परिसर में जा रहे हैं। आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने कहा केंद्र सरकार की स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा है धरातल पर हकीकत कुछ और ही है जब सरकारी परिसर में ही गंदगी फैली है वही इलाका नगर पंचायत क्षेत्र में हैं और लाखों रूपए के खर्च कर प्रतिदिन बाजार में सफाई अभियान चलाया जाता है पर अंचल कार्यालय में गंदगी फैली हुई है। संबधित अधिकारी को इस पर ध्यान देते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम