मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा में नगर पंचायत चुनाव प्रथम चरण में होगा। जिसका नामांकन प्रक्रिया 19 सितंबर तक चलेगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी नामांकन हेतु आवेदन भरने की तैयारी में जुटे हैं ।10 सितंबर से नामांकन भरने की तिथि थी जिसमें मंगलवार तक एक भी प्रत्याशी अपना नामांकन नहीं करा पाए। संभव है 14 सितंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया में रफ्तार पकड़ने लगे। संभावित उम्मीदवार अपना लंगोट कस मैदान में उतर चुके हैं और बैठकों का दौर के साथ ही जनसंपर्क शुरू हो चुका है। व्हाट्सएप ग्रुप में भी पोस्टर वार शुरू हो गया है दिघवारा नगर पंचायत में कुल वार्डों की संख्या 18 है। इनमें से मतदाता के हिसाब से वार्ड संख्या 5 सबसे बड़ा है। तो सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या 10 में है। वार्ड संख्या पांच में मतदाताओं की कुल संख्या 2806 तो वार्ड संख्या 10 में 971 मतदाता है। वही 3 वार्ड ऐसे हैं जिस में मतदाताओं की संख्या 1000 से कम है। उनमें वार्ड संख्या एक मे 995 मतदाता है तो वार्ड संख्या चार में 974 मतदाता है व वार्ड संख्या 10 में 971 मतदाता है। वही नगर पंचायत में 14 वार्ड ऐसे हैं जिसमें मतदाताओं की संख्या 1000 से 2000 के बीच है, वही नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता है। 10 अक्टूबर को होने वाले मतदान में 18 वार्डों के लिए बनाए गए 34 मतदान केंद्रों पर 24767 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। दिघवारा नगर पंचायत में सामान्य वर्ग की महिला के लिए मुख्य पार्षद का पद आरक्षित है तो पिछड़ा वर्ग महिला के लिए उप मुख्य पार्षद पद आरक्षित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा