मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नेहरू युवा केंद्र संगठन सारण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम हिंदी दिवस एवं युवा मंडल विकास अभियान जो कि दिनांक 6 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक प्रखंड दिघवारा के सभी पंचायत के 75 गांव में 10 सदस्य युवा मंडल के द्वारा 75 युवा मंडल का निर्माण किया गया जिसका समापन बैठक लोकमान्य पुस्तकालय मलखाचक दिघवारा सारण में आयोजित किया गया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदोरिया ने युवाओं को युवा मंडल का महत्व एवं युवा उत्सव के बारे में बताया और 14 से 28 सितंबर के बीच हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया । इसी कड़ी में आज हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के द्वारा किया गया जिसमें दिघवारा प्रखंड के 75 युवा मंडल के अध्यक्ष एवं सचिव भाग लिए जिसमें मलखाचक युवा मंडल से प्रिंस कुमार प्रथम स्थान, वहीं द्वितीय स्थान पर मलखाचक फुटबॉल युवा मंडल के सदस्य सौरभ कुमार रहे, और तृतीय स्थान स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के सदस्य सोनलल कुमार ने पर्याप्त किया सभी प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया, और 29 अगस्त को खेल दिवस पर आयोजित एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के विजेता मलखाचक युवा मंडल को एक फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ-साथ सितंबर अक्टूबर माह में होने वाले युवा उत्सव कार्यक्रम के बारे में बताया जिसमें 15 से 29 के बीच में जो भी हुआ है वह अलग अलग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं 6 प्रतियोगिताएं कराई जाएगी जिसमें-
- युवा चित्रकला प्रतियोगिता,
- युवा लेखन प्रतियोगिता
- फोटोग्राफी प्रतियोगिता,
- भाषण प्रतियोगिता,
- सांस्कृतिक कार्यक्रम और
- युवा सम्मेलन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यालय से जिला युवा अधिकारी श्री मयंक भदोरिया, अमरेंद्र चौराशिया, महेश चौधरी रहे। मयंक भदोरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मंडल ग्रामीण युवाओं को संगठित करके उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास एवं नेतृत्व क्षमता के विकास के साथ-साथ युवाओं को राष्ट्र निर्माण के विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में निलेश कुमार सिंह की अहम भूमिका रही साथ में रितिक, महाराणा प्रताप, मोनू, राकेश, अंकुश, रोहित का सराहनीय योगदंरहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा