मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत दिघवारा के चुनाव हेतु मंगलवार तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं करवाया। डीसीएलआर सोनपुर सह निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत दिघवारा अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार तक 12 मुख्य पार्षद 3 उप मुख्य पार्षद 53 वार्ड पार्षद के प्रत्याशी द्वारा एनआर करवाया गया। निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया की नामांकन पर्चा लेने के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं। मुख्य पार्षद वह उप मुख्य पार्षद मेरे समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। जबकि वार्ड एक से छः तक सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघवारा डॉ अजीत कुमार, वार्ड संख्या सात से बारह तक सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दरियापुर संदीप कुमार तथा वार्ड संख्या तेरह से अठारह तक सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी दरियापुर अनिल चौबे के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा। इसके अलावा जानकारी एवं जांच के लिए हेल्थ डेक्स बनाया गया है। इसका प्रभारी दिघवारा के बीईओ नीरज कुमार बनाए गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा