पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा फार्म गुरुवार से भरा जाना शुरू कर दिया गया। यह प्रक्रिया आगामी 23 सितंबर तक जारी रहेगी। वर्ष 2023 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का पंजीयन कार्ड जारी कर दिया गया। मशरक कालेज मशरक के प्राचार्य मंकेश्वर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए परीक्षार्थियों को पहले विद्यालय से अपना पंजीयन कार्ड लेकर आवश्यक दस्तावेजों में मैट्रिक के अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ई मेल आई डी, इन सबों के एक एक छायाप्रति लाना होगा। साथ ही एक पासपोर्ट साईज फोटो लेकर भी आना है। 23 सितंबर को अंतिम तिथि मान कर कार्यालय में संपर्क करके सभी परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भर ले। परीक्षा फार्म भरने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा