पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। अगर आप मशरक, पानापुर, इसुआपुर, तरैया में रहते हैं और जमीन खरीदने या बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल 19 सितम्बर से शुरू हो रहीं फ्री बस सेवा को अवर निबंधन कार्यालय मशरक के क्षेत्रों में शुरू की जा रही है। खास तौर पर यह फ्री बस सेवा सिर्फ उन्हीं लोगों को मुहैया कराई जाएगी, जो अपनी जमीन की बिक्री या खरीद के लिए अवर निबंधन कार्यालय या रजिस्ट्री कार्यालय मशरक आना और जाना चाहते हैं। ऐसे में रजिस्ट्री कार्यालय कि यह बस उन्हें घर से अवर निबंधन कार्यालय तक लाएगी और निबंधन हो जाने के उपरांत वापस उन्हें घर तक छोड़ेंगी। यह सारी जिम्मेदारी कार्यालय की होगी और पूर्णतया निशुल्क होंगी। अवर निबंधन कार्यालय मशरक के रजिस्ट्रार अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि अवर निबंधन कार्यालय मशरक में दो रूटो पर बस सेवा शुरू की गई है जो 19 सितम्बर से विधिवत शुभारंभ हो जाएंगी। इस सेवा का नाम रजिस्ट्री शटल रखा गया था। एक बस डेवढी,गवदरी, शाहनवाज पुर, बेल्हारी, पचरौर ,भलुआ शीतल पट्टी, उसरी, भगवानपुर, तरैया ,पानापुर ,खजूरी, बेतौरा चकिया, सतजोड़ा, बेतौरा, लक्ष्मीगंज, लखनपुर, डुमरसन होकर मशरक पहुंचेगी वहीं दूसरी रूट की बस बिशुनपुरा, डटरा पुसौली, भगवानपुर, नवादा, सहवा, सलेमपुर, शुभा रामचौरा, उसरीकला, भिठठी, पिपरहिया,भकुरा,डटरा पुरसौली, इसुआपुर,अचीतपुर, सढवारा होकर मशरक अवर निबंधन कार्यालय पहुंचेगी और जमीन निबंधन के बाद फिर उसी रूट से वापस जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार एवं विभाग द्वारा इस सेवा को शुरू करने का एकमात्र मकसद जमीन की खरीद-बिक्री में आम जनों को दलालों से मुक्त और मांडल डीड से होने वाले रजिस्ट्री को बढ़ावा देना है। इस सेवा में जमीन समेत अन्य रजिस्ट्री निबंधन कराने के लिए अवर निबंधन कार्यालय मशरक आने वाले को कोई भाड़ा नहीं देना होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी