राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। दहेज के पांच लाख रुपये के लिए एक विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव का है जहां एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के रुपए के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित महिला तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव निवासी राणा प्रमोद सिंह राकेश की पुत्री श्वेता सिंह ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई निवासी उपेन्द्र सिंह के पुत्र वरुण कुमार सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल चली आई, लेकिन कुछ महीनों के बाद उसके पति वरुण सिंह, सास सुशीला देवी दहेज के रूप में पांच लाख रुपये व एक चार चक्का गाड़ी के लिए बराबर उसे प्रताड़ित करने लगे। पति व सास मिलकर उससे मारपीट करने लगे तथा मुंह मे कपड़ा ठूंस कर जान मारने का भी प्रयास किये। इसकी खबर जब उसने अपने पिता को दी तो उसके पिता उसे लेकर मायके चले आये। लेकिन उसके मायके में भी उसके पति आकर मारपीट करने लगा और धमकी दिया कि रुपये व गाड़ी नहीं मिलेगा तो उसे नहीं रखेंगे। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी