- पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में अपराधियों ने पेट्रोलिंग पर निकले दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के बाद चाकू घोंप दिया। हालांकि पेट्रोलिंग पर निकले टाइगर मोबाइल के दोनों जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक अपराधी को दबोच लिया। वहीं उसके साथ के अन्य अपराधी भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक अपराधी को दबोचने के साथ ही एक पिस्टल और एक चाकू भी बरामद किया है। घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर ढाला की है। जख्मी दोनों पुलिसकर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टाइगर मोबाइल विवेकानंद और अजीत कुमार यादव बताये गये है। जानकारी के अनुसार दोनों पुलिसकर्मी बाइक से गस्ती पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि रामनगर ढाला के समीप कुछ अपराधी पिस्टल के साथ मौजूद हैं। इस सूचना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने एक अपराधी को पकड़ लिया। उस दौरान अन्य अपराधियों ने दोनों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवान विवेकानंद द्वारा पकड़े गए अपराधी ने पॉकेट से चाकू निकालकर विवेकानंद और अजीत दोनों के सीने और पेट पर वार कर दिया। बावजूद इसके जख्मी हालत में पुलिसकर्मियों ने उक्त अपराधी को पकड़े रखा और थाने को सूचना दी। सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जख्मी दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। पकड़ा गया अपराधी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना हुस्से मोहल्ला निवासी राजकुमार ततवा का पुत्र संजय कुमार ततवा बताया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा