राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव से दरवाजे पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए है। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी अनिल राय की पत्नी मंजू देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि मेरा बोलेरो मध्य रात्रि में दरवाजे पर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व ही रामबाग घंटी बाबा मंदिर के समीप से बीएसएफ जवान राजेश कुमार गुप्ता के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो चोरी हो गई थी। उक्त बोलेरो चोरी के मामले में पुलिस अभी जांच व छानबीन कर ही रही थी कि डुमरी छपिया में चोरों ने मंजू देवी का बोलेरो चोरी कर लिया। बोलेरो व चारपहिया गाड़ियों की चोरी की घटना से गाड़ी मालिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा