- विभिन्न स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन के बाद हुआ प्रसाद का वितरण
- आरएमपी एग्रो इंडस्ट्रीज नचाप में समरसता भोज व भजन-कीर्तन कार्यक्रम भी हुए आयोजित
प्रो. अजीत कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर सहित विभिन्न प्रखंडों के बाजारों व ग्रामीण इलाकों में देव शिल्पकार, हस्त शिल्पियों व कामगारों के इष्ट देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती रविवार को पारंपरिक श्रद्धा, आस्था व उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान हवन-पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित हुए। वहीं जिले के नगर पंचायत एकमा बाजार सहित एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्रों में शनिवार को आदि शिल्पकार, हस्त शिल्पियों व कामगारों के इष्ट देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पारंपरिक श्रद्धा, आस्था व उत्साह के साथ मनाई गई। उधर नचाप गांव स्थित आरएमपी एग्रो इंडस्ट्रीज परिसर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी विश्वकर्मा पूजा के अवतार पर भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर समरसता भोज, भजन-कीर्तन भी आयोजित हुए। वहीं कुछ स्थानों पर भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। एकमा नगर पंचायत बाजार के ब्लॉक रोड, पुरानी बाजार, मुख्य सड़क, हंसराजपुर, राजापुर, अलावा रसूलपुर, परसागढ़, महम्मदपुर, नचाप, चनचौरा, रामपुर विंदालाल, केशरी बाजार, चैनवा, आमडाढ़ी व आसपास के इलाकों में संचालित सभी लघु व कुटीर उद्योगों, बिजली सब स्टेशनों सीएचसी व एपीएचसी के अलावा रेलवे स्टेशन, दूरभाष केंद्र, अलमारी, फर्नीचर, बक्से के निर्माण व बिक्री केन्द्रों मोटर-पार्ट्स की दुकानों, गैराजों, आटा चक्की, साईकिल दुकानों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, थाना परिसर, आरा मशीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग परिसर एकमा आदि में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के आयोजित हुआ। वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन का अनुष्ठान हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने इष्ट देवता का श्रद्धापूर्वक पूजन किया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। इसी क्रम में सोनपुर, रिविलगंज, दिघवारा नगर पंचायत बाजार, लहलादपुर व मांझी, कोपा, जलालपुर, बनियापुर, दाउदपुर, मढौरा, तरैया, मशरक, इसुआपुर, पानापुर, भेल्दी, परसा, दरियापुर, नयागांव, शीतलपुर, गरखा, डोरीगंज, नगरा, खैरा, इसुआपुर व आसपास के इलाकों में संचालित सभी लघु व कुटीर उद्योगों, सभी बिजली सब स्टेशनों पीएचसी व सीएचसी, अस्पताल के अलावा छपरा जं. सोनपुर, दिघवारा, एकमा, मांझी आदि रेलवे स्टेशनों, मोटर-पार्ट्स की दुकानों, गैराजों, आटा चक्की, साईकिल दुकानों, टेलिफोन एक्सचेंज आदि में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन का अनुष्ठान पूरा कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने देवता का श्रद्धापूर्वक पूजन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा