राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। थाना क्षेत्र के हसनपुरा में एक अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। महावीर चौक मुबारकपुर से हसनपुरा के रास्ते में शव को देखे जाने के बाद से ग्रामीणों मे चर्चा तेज हो गई। लोग अधजले शव को लेकर तरह तरह की चर्चा करने लगे। हालांकि जहां शव को ग्रामीणों ने देखा वही बगल में श्मशान के भी होने की बात कही जा रही है। शव का पहचान नही किया जा सका था । मामले में पुलिस ने इस तरह की किसी जानकारी से इनकार किया है।
फाईल फोटो-


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम